About Book:
कुछ यादें:कुछ बातें इस कहानी संग्रह में कुल 38 कहानियों का समावेश है, जिसमें प्रत्येक कहानी, अपनी निज विशेषता लिए हुए है। मैंने स्वयं के जीवन से, अपनों के जीवन से, जिंदगी ने जैसा मुझे दिखाया है, जिस तरह से समझाया है। उन सभी बातों, यादों ने मुझे प्रेरित किया है और कहानियों को मैंने उनके स्वाभाविक स्वरूप में प्रस्तुत करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। आदरणीय पाठकों, आप सभी ने मेरी पूर्ववत तीनों किताबों को जैसा आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मेरी यह किताब आपकी प्रेरणा और स्नेह का ही परिणाम है। आशा करता हूँ कि मेरी कहानियां, आपकी साहित्यिक कसौटी में खरी उतरेगी और आपकी कृपा की हकदार बनेगी।
About Author:
डॉ. मधुकर राव लारोकर (मधुर), नागपुर (महाराष्ट्र) के स्थायी नागरिक हैं। जुलाई 2014 में सरकारी बैंक से (वरिष्ठ प्रबंधक) पद से सेवानिवृत्त हैं। डॉ. मधुकर राव लारोकर (मधुर) भारतीय लेखक और पत्रकार संगठन दिल्ली के बेंगलोर इकाई के उपाध्यक्ष हैं। इनकी तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। 1) पसीने की महक 1998 (काव्य संग्रह) 2) भारत के कलमकार 2019 (साझा काव्य संग्रह)
3) काव्य चेतना 2019 (साझा काव्य संग्रह), पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से स्थान प्राप्त। 1975 में माउंट एवरेस्ट का आरोहण (मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व)। स्टोरीमिरर, मुंबई ने लिटरेरी कर्नल का खिताब प्रदान किया है। मेरा जीवन: मेरे शब्द प्रतियोगिता में विनर। एम.ए.बी.एड., आयुर्वेदरत्न, एल.एल.बी. तक शिक्षा। अखिल भारतीय स्तर पर सरकारी बैंक में तथा सेवानिवृत्ति के बाद विविध पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र प्राप्त। साहित्य की विविध संस्थाओं से संबद्ध। साहित्य की सभी विधाओं में समान रूप से सेवारत।