पुस्तक परिचय:
दोस्तों! भली-बिसरी यादों का यह सफर भी बड़ा विचित्र होता है। कभी खुशी तो कभी गम का एहसास इससे बेहतर जिन्दगी में शायद ही कहीं और होता हो। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ! राजन, आशीष, सौरभ, गुड़िया, मिनी दीदी, गुड्डू, मैत्री दीदी आदि की यादों ने मुझे कुछ इस कदर झकझोर दिया कि मैंने फैसला किया कि इन सभी घटनाओं तथा घटनाओं से जुड़े लोगों पर एक पुस्तक अवश्य लिखूँगा। मुझे बिल्कुल भी उम्मीद न थी कि दिल-दिमाग के लगभग हर कोने से निकली ये भूली-बिसरी यादें आप सब के स्नेह और आशीर्वाद से एक बेहतरीन पुस्तक का स्वरूप ले लेगी। सौभाग्य से 'मैं ना भूलूँगा.....' पुस्तक आज आपके हाथों में है। आशा करता हूँ कि पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा।
हाँ तो दोस्तों! अब देरी किस बात की है, उठाइए आपकी अपनी ये किताब और चल दीजिए मेरे साथ यादों के इस अनूठे सफर में।
लेखक परिचय:
३० जून १९५३, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में जन्मे डॉ. अरुण कान्त झा की प्रारम्भिक शिक्षा बनारस की गलियों में स्थित सारस्वत खत्री हायर सेकेन्डरी विद्यालय में हुई। हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के पश्चात आपने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्री यूनिवर्सिटी, मैकेनिकल इंजीन्यरिंग बीटेक (१९७४) और एमटेक (१९७६) की परीक्षा पास की और १९८८ में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी, मेसरा, रांची से पीएचडी (मैकेनिकल इंजीन्यरिंग) की उपाधि भी प्राप्त की। ३० जून २०१८ को आप प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीन्यरिंग, आईआईटी (बीएचयू) के पद से रिटायर हो गए।