About the Book:
ये पुस्तक युवा मन की उमंग, उत्साह और अनुभव को दर्शाती है। आज का युवा (out of the box) सोचता है। वह बदलाव चाहता है। हर रीति-रिवाज को तर्क से समझना चाहता है। आँख मूंद कर नहीं चलना चाहता। इस किताब में लेखिका इसी ओर ध्यान दिलाना चाहती है।
About the Author:
श्रुति एक मास मीडिया ग्रेजुएट है जो कि फिलहाल अपना मास्टर्स पब्लिक रिलेशन्स में कर रही है। श्रुति ने कई प्रख्यात कम्पनियों के साथ काम किया है जैसे हिन्दुस्तान टाईम्स, परफेक्ट रिलेशन्स, एकसेन्चर, सरदलैण्ड और नेटवर्क 18। वह आने वाले समय में अपने आप को एक शिक्षिका के तौर पर देखती है।