यदि आप भी अधिकांश मनुष्यों की तरह अपनी अपूर्ण इच्छाओं को लेकर अप्रसन्नता का अनुभव करते हैं; यदि आपकी और अधिक धन पाने की इच्छा है, लेकिन आप अपने आपको निरंतर कमी की स्थिति में पाते हैं; यदि आप अपनी नौकरी के हालात से संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि खुद को फँसा हुआ और किसी सुधार की गुंजाइश नहीं देखते हैं; यदि आपका शरीर वैसा महसूस नहीं होता या दिखाई नहीं देता, जैसा आप चाहते हैं...तो कुछ बेहद महत्त्वपूर्ण और बल्कि आसानी से समझ आनेवाली चीजें हैं, जो हम यहाँ पर आपको बताना चाहते हैं।
इस पुस्तक के माध्यम से हम आपको यह जानकारी इसलिए देना चाहते हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि आप उन सभी चीजों को पाने का मार्ग खोज सकें, जिन्हें आप पाना चाहते हैं। अतः इस पुस्तक को इसलिए नहीं लिखा गया है कि यह आपको अपनी सूची में शामिल सभी वस्तुओं को पाने में सहायता करेगी। यह पुस्तक इसलिए लिखी गई है, जिससे आपके भीतर की शक्ति और अपरिहार्य सफलता की उस स्मृति को पुनः जाग्रत् हो सके, जो आपके उस अंतर्भाग में कंपित होती है, जो आपका वास्तविक स्वरूप है। यह पुस्तक आपके आशावाद और सकारात्मकता पर वापस लौटने और याद दिलाने के लिए लिखी है कि ऐसा कुछ नहीं है, जो आप बन, कर या पा नहीं सकते।
About the Author
अपने को अब्राहम कहनेवाले जेरी और एस्थर ने सन् 1986 में अपने चमत्कारी अब्राहम अनुभवों को अपने कुछ निकटस्थ व्यापारिक सहयोगियों को बताना आरंभ किया। अपने व दूसरों के उनके वित्त, शारीरिक अवस्थाओं व रिश्तों पर पूछे सार्थक प्रश्नों पर मिले व्यावहारिक परिणामों को देखकर तथा अब्राहम के जवाबों को अपने हालातों पर सफलतापूर्वक लागू करने के बाद—एस्थर और जेरी हिक्स ने सोच-समझकर फैसला किया कि वे अब्राहम की शिक्षाओं को उस जिज्ञासु वर्ग तक पहुँचाएँगे, जो बेहतर जीवन जीने का जवाब तलाश रहा है।
सैन एंटोनिया, टेक्सास के कॉन्फ्रेंस सेंटर को संचालन केंद्र बनाकर जेरी और एस्थर ने सन् 1989 के बाद एक साल में तकरीबन 50 शहरों की यात्रा करते हुए उन अग्रदूतों के लिए परस्पर संवादात्मक ‘आर्ट ऑफ अलॉइंग वर्कशॉप्स’ का आयोजन किया, जो विचारों के इस प्रगतिशील प्रवाह में भागीदारी हुए थे। दुनिया भर का ध्यान इस कल्याणकारी दर्शन की तरफ आकर्षित होने के बाद अग्रणी विचारकों और शिक्षकों ने अब्राहम की बहुत सी धारणाओं को अपनी बेस्ट-सेलिंग पुस्तकों, लेखों, व्याख्यानों आदि में सम्मिलित किया और इस तरह पहली बार यह सामग्री सर्वत्र फैली, जब अन्य लोग भी अपने जीवन अनुभवों में आध्यात्मिक व्यावहारिकता के इस रूप का महत्त्व तलाशने लगे।
हिक्स दंपती अब तक 600 से ज्यादा अब्राहम हिक्स पुस्तकों, कैसेट्स, सी.डी. और वीडियो प्रकाशित कर चुके हैं। उनसे संपर्क करने के लिए उनकी वेबसाइट www.abraham-hicks.com पर जाएँ।