यूजीसी नेट पेपर 1: शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता इस पुस्तक की संरचना एनटीए द्वारा जनवरी 2019 में पूर्णरूप से प्रकाशित पाठ्यक्रम के अनुसार की गयी है। यह पुस्तक br>यूजीसी नेट जेआरएफ के क्षेत्रा में ॥19182071.11 पर सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों में से एक रही है, तथा हजारों अभियार्थियों ने इस पुस्तक की सहायता से परिक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह पुस्तक 10 अध्यायों में विभाजित है तथा इस में पाठ्यक्रम चर्चा, तथ्यों, आंकड़ों, आरेखों और तालिकाओं का संतुलित मिश्रण है। इस पुस्तक की संरचना वास्तुस्थिति शिक्षाविदों तथाcअनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करती है। यह उनकी तक क्षमता, समझ, विवादास्पद सोच और सामान्य जागरूकता का आकलन करने में उनकी सहायता करेगा। मुख्य विशेषताएं: 1. नवीनतम प्रश्न पत्र पैटर्न पर आधारित संशोधित सामग्री 2. वर्ष 2019 के पेपर पर आधारित नए प्रश्न शामिल हैं 3. 2500 से अधिक विषयवार अध्याय-अंत अभ्यास प्रश्न 4. वर्ष 2012--2019 के समाधान के साथ पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र प्रस्तुत किया जा रहा है.