DESCRIPTION Shree Dhan Varsha Kuber Yantra Chowki Shree Dhan Varsha Kuber Yantra Chowki called in Hindi श्री धनवर्षा कुबेर यन्त्र चोकी| शास्त्रों, पुराणों एवं हिन्दू धर्म के अनुसार माँ लक्ष्मी सम्पूर्ण प्रकार के धन और वैभव को प्रदान करने वाली देवी हैं | माँ लक्ष्मी के इस विशाल धन खजाने के रक्षक और द्वारपाल कुबेर देव को माना जाता है, इसीलिए लक्ष्मी माता की पूजा के साथ साथ कुबेर देव की भी पूजा उतनी ही आवश्यक है और कुबेर देव की पूजा करने के लिए सबसे सरल और उत्तम उपाय है कुबेर यंत्र | इनको प्रसन्न करने के लिए और धन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए “Shree Dhan Varsha Kuber Yantra Chowki” को घर में पूर्ण विधि व शुद्धिकरण करके अपने भाग्य वृद्धि के लिए स्थापित करें| किसी शुभ दिन विशेषकर दीपावली या धनतेरस के दिन लक्ष्मी–गणेश के पूजन के पश्चात, Shree Dhan Varsha Kuber Yantra Chowki को मंदिर में या पूजा स्थल पर स्थापित करें अगर चाहें तो इस चोकी को धन कोष में भी रख सकते हैं, जिसके अनेक लाभ हैं | परंतु धन कोष में कुबेर यंत्र को रखने के बाद प्रतिदिन इसकी पूजा दीप, धूप के साथ करनी होती है | Shree Dhan Varsha Kuber Yantra Chowki को स्थापित करके इसका पूजन करने के लिए किसी भी व्यक्ति को अपनी कुंडली की जांच कराना जरूरी नही हैं | कोई भी व्यक्ति इस यंत्र को अपने घर में स्थापित करके इसकी पूजा कर सकता है | ऐसा माना जाता है कि कुबेर यंत्र संपूर्ण सकारात्मक ऊर्जाओं का स्रोत है अतः जिस व्यक्ति का राशि स्वामी बृहस्पति ( गुरु ) है, उसको इस कुबेर यंत्र को अपने घर अथवा कार्यालय में स्थपित करना चाहिए जिससे भाग्य में वृद्धि होती है तथा धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होते हैं | कुबेर यंत्र अनेकों कारणों से भी बहुत प्रभावी माना जाता है, अनुभवी इस बात को प्रमाणित करते हैं : १. चोकी की पूजा करने से धन और आय में अकारण वृद्धि होती है २. कुबेर यंत्र स्थापना के लिए मंत्र: “ऊँ वैश्रवणाय स्वाहा“ अथवा “ऊँ कुबेराय नमः”